यहूदी स्कूलों की सुरक्षा कर रहे हैं फ्रांस के 5,000 पुलिसकर्मी

पेरिस : आतंकी हमले के बाद फ्रांस अपने लोगों को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर काफी चिंतित है. उनसे देश में 700 यहूदी स्कूलों की सुरक्षा के लिए लगभग 5,000 सुरक्षाकर्मी और पुलिस को तैनात किया है. प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने बताया कि यहूदी सुपरमार्केट पर हमला करने वाले बंदूकधारी का संभवत: एक और साथी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:36 AM

पेरिस : आतंकी हमले के बाद फ्रांस अपने लोगों को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर काफी चिंतित है. उनसे देश में 700 यहूदी स्कूलों की सुरक्षा के लिए लगभग 5,000 सुरक्षाकर्मी और पुलिस को तैनात किया है. प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने बताया कि यहूदी सुपरमार्केट पर हमला करने वाले बंदूकधारी का संभवत: एक और साथी भी था.

मैनुएल वाल्स ने बताया कि दक्षिणी पेरिस में चार यहूदी ग्राहकों को बंधक बनाये जाने की घटना के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा मारे गये अमेदी कोउलीबली को संभवत कोई और भी मदद कर रहा था. उन्होंने कहा कि उसकी तलाश की जाएगी. गृह मंत्री बर्नार्ड कजेनुउवे ने यहूदी संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का वादा किया और दक्षिण पेरिस के यहूदी स्कूल में पढने वाले छात्रों के माता-पिता को बताया कि सुदृढीकरण के लिए सैनिकों को भी तैनात किया जाएगा.

साप्ताहिक पत्रिका शार्ली हेब्दो में 12 लोगों की हत्या के दो दिन के बाद पूर्वी पेरिस में शुक्रवार को एक सुपर मार्केट पर हमला किये जाने से यहूदी समुदाय विचलित हो गया है.

Next Article

Exit mobile version