वाशिंगटन : सोमवार को आइएसआइएस के द्वारा अमेरिकी सेना के ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर से दुनिया के सभी देश अलर्ट हो गए है. खबर थी कि सेना के बेब साईट को भी हैक कर लिया गया है लेकिन अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इससे इनकार किया है.
सेंट्रल कमांड ने कहा है कि उसकी किसी भी गुप्त जानकारी या मुख्य वेबसाइट पर उस साइबर हमले का कोई प्रभाव नहीं पडा है जिसने सेंटकॉम के यूट्यूब और ट्विटर खाते को प्रभावित किया था. एक बयान में कल सेंटकॉम ने कहा था कि उसके ट्विटर और यूट्यूब के खाते लगभग 30 मिनट तक साइबर हमले की चपेट में रहे.
बयान में कहा गया, ‘‘सेंटकॉम के परिचालन संबंधी सैन्य नेटवक प्रभावित नहीं हुए और न ही अमेरिकी सेंट्रल कमांड के परिचालन पर कोई असर पडा है. सेंटकॉम ट्विटर और यूट्यूब पर अपनी सेवाओं को जितनी जल्दी हो सके, बहाल कर लेगा.’’
सेंटकॉम ने आगे कहा कि शुरुआती आकलन के अनुसार, उसकी कोई गोपनीय जानकारी लीक नहीं हुई है और न ही पोस्ट की हुई कोई जानकारी सेंटकॉम के सर्वर या सोशल मीडिया साइट्स से है.