युवा जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक

केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में धरनाफोटो, नं.- 4 (धरना देते जदयू कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुई युवा जदयू की ओर से मंगलवार को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जिलाध्यक्ष पवन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय कचहरी चौक पर धरना दिया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:04 PM

केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में धरनाफोटो, नं.- 4 (धरना देते जदयू कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुई युवा जदयू की ओर से मंगलवार को केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जिलाध्यक्ष पवन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय कचहरी चौक पर धरना दिया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सह जिला संगठन प्रभारी शिशुपाल भारती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सौ दिनों के अंदर युवाओं को रोजगार देंगे. लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने रोजगार देना तो दूर एक साल के लिए केंद्र सरकार की नियुक्तियों पर रोक लगा दिया. केंद्र सरकार बार-बार झूठा आश्वासन देकर इस राज्य की जनता को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा करने वाली केंद्र सरकार आज सब कुछ भूल चुकी है. प्रदेश युवा सचिव मुकेश गोस्वामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सत्ता में आने के सौ दिनों के भीतर विदेशों में रखा हुआ काला धन वापस लाकर देश के सभी लोगों को 15 से 20 लाख रुपया देंगे. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दरजा देने की बात कही थी. लेकिन आज यह सरकार सत्ता के मद में अंधी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस अवसर पर विरेश राम, माधुरी देवी, दिवाकर मंडल, शंकर ठाकुर, निरंजन कुमार साव, राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, बबलू कुमार, शिवदानी शर्मा, छोटू कुमार समेत दर्जनों युवा जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version