रेड लाइट इलाके की श्वेता को मिली 28 लाख की छात्रवृत्ति

मुंबई : मुंबई के रेड लाइट एरिया मे रहनेवाली श्वेता को न्यूयॉर्क के बार्ड कॉलेज से अट्ठाइस लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है. अमेरिकी मैगजीन न्यूजवीक ने इस साल के अप्रैल अंक में पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के साथ श्वेता का नाम भी उन महिलाओं में शामिल किया था, जो पच्चीस साल से कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 8:00 AM

मुंबई : मुंबई के रेड लाइट एरिया मे रहनेवाली श्वेता को न्यूयॉर्क के बार्ड कॉलेज से अट्ठाइस लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है. अमेरिकी मैगजीन न्यूजवीक ने इस साल के अप्रैल अंक में पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई के साथ श्वेता का नाम भी उन महिलाओं में शामिल किया था, जो पच्चीस साल से कम उम्र की हैं और समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. बार्ड कॉलेज अमेरिका के शीर्ष दस महंगे कॉलेजों में से एक है.

यहां चार साल की स्नातक डिग्री के लिए लगभग 30 लाख रुपये लगते हैं, लेकिन श्वेता को यहां पढ़ने के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति मिली है. अपने बचपन को याद करते हुए श्वेता बताती हैं कि बचपन मे मेरा काफी वक्त कमाठीपुरा के सेक्स वर्करों के बीच गुजरा, उन्होंने मुङो पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया, ताकि मैं पढ़लिख कर उस माहौल से निकल सकूं.

श्वेता कहती हैं कि वहइंटरनेट पर अमेरिकी विश्वविद्यालय के बारे में सर्च करती रहती थी. फिर एक कांफ्रेंस में वह इस कॉलेज के पूर्व छात्र से मिली, जिन्होंने बार्ड कॉलेज मे श्वेता के नाम की सिफारिश की. कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों का साथ छोड़नेवाली श्वेता की कहानी ने कॉलेज के एडमिशन अफसरों का दिल छू लिया.

Next Article

Exit mobile version