न्यूयार्क: अमेरिका के न्यूयार्क में नशे में गाड़ी चलाने की वजह से कार दुर्घटना में एक भारतीय महिला की मौत के मामले में 24 वर्षीय व्यक्ति को चार साल तक की जेल की सजा सुनायी गयी है.
Advertisement
अमेरिका : कार दुर्घटना में हुई महिला की मौत पर पीआईओ को चार साल की जेल
न्यूयार्क: अमेरिका के न्यूयार्क में नशे में गाड़ी चलाने की वजह से कार दुर्घटना में एक भारतीय महिला की मौत के मामले में 24 वर्षीय व्यक्ति को चार साल तक की जेल की सजा सुनायी गयी है. सितंबर 2013 को में विश्वानंद सुब्रयन की गाड़ी से कुचलकर राज चौहान की हुई मौत हो गयी थी. […]
सितंबर 2013 को में विश्वानंद सुब्रयन की गाड़ी से कुचलकर राज चौहान की हुई मौत हो गयी थी. मौत के आरोप में पिछले साल नवंबर में सुब्रयन को दोषी ठहराया गया था. उसे अदालत ने डेढ़ से चार साल तक जेल की सजा सुनायी थी.
क्वींस जिला अटार्नी रिचर्ड ब्राउन ने कहा कि यह एक और भयावह उदाहरण है कि नशे में गाड़ी चलाने की वजह से क्या परिणाम हो सकता है.
आरोपों के मुताबिक 13 सितंबर 2013 को न्यूयार्क शहर की गश्त पर निकले दो पुलिस अधिकारी ने तेज टक्कर की आवाज सुनी. घटनास्थल पर पहुंचने पर चौहान को दो गाडियों के बीच फंसे पाया गया.उन्हें निकट के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अधिकारियों ने देखा कि सुब्रयन ने गाड़ी चलाने की तय रफ्तार सीमा तथा कई यातायात सिग्नलों को तोडा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement