हिज्बुल्ला ने कहा- ”शार्ली हेब्दो” के कदम से और भडकेगा ‘आतंक’
बेरुत : आतंकी हमले के बाद पेरिस की व्यंग्य पत्रिका शाली हेब्दो एक बार फिर बाजार में आ गई है. एक बार फिर उसने आतंक को करारा जवाब देते हुए पैगंबर का कार्टून कवर पेज पर छापा है. लेबनान के हिज्बुल्ला संगठन ने नए कार्टूनों को ‘‘अत्यधिक भडकाऊ’’ करार देते हुए आज फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली […]
बेरुत : आतंकी हमले के बाद पेरिस की व्यंग्य पत्रिका शाली हेब्दो एक बार फिर बाजार में आ गई है. एक बार फिर उसने आतंक को करारा जवाब देते हुए पैगंबर का कार्टून कवर पेज पर छापा है.
लेबनान के हिज्बुल्ला संगठन ने नए कार्टूनों को ‘‘अत्यधिक भडकाऊ’’ करार देते हुए आज फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली हेब्दो की निन्दा की तथा आगाह किया कि इससे ‘‘आतंकवाद एवं चरमपंथ’’ और भडकेगा. हिज्बुल्ला ने एक बयान में कहा, ‘‘फ्रांसीसी पत्रिका ने दोबारा जो किया, वह दुनियाभर में 1.5 अरब से ज्यादा मुसलमानों की भावनाओं के लिए अत्यंत भडकाऊ है.’’
इसने कहा, ‘‘यह एक ऐसा कदम है जो सीधे आतंकवाद, चरमपंथ और चरमपंथियों को समर्थन मिलने में मदद करेगा.’’
यमन के अलकायदा ने ली पेरिस हमले की जिम्मेदारी
काहिरा : पेरिस में व्यंग्य पत्रिका शाली हेब्दो के कार्यालय में किए गए कत्लेआम की आज अलकायदा की यमन शाखा ने जिम्मेदारी ली. आतंकी संगठन के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि हमला पत्रिका द्वारा प्रकाशित विवादास्पद कार्टूनों का बदला था.
यह दावा अरब प्रायद्वीप में अलकायदा के एक शीर्ष कमांडर नस्र अल अंसी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में किया गया है. वीडियो शार्ली हेब्दो पर हमले के बारे में समूह का आधिकारिक दावा है.
हालांकि एक्यूएपी के नाम से जानी जाने वाली शाखा के एक सदस्य ने गत शुक्रवार को पुष्टि की थी कि हमले को शाखा ने अंजाम दिया है. ग्यारह मिनट के वीडियो में अल अंसी कहता है कि हमला ‘‘पैगंबर के लिए बदला’’ था.