सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में बस फूंकी, चार लोगों की मौत
ढाका : विपक्षी बीएनपी की राष्ट्रव्यापी नाकेबंदी की अवज्ञा किए जाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने आज एक बस फूंक दी, जिसमें एक बच्चा सहित चार लोग मारे गए जबकि 15 अन्य घायल हो गए. इसके कुछ ही घंटे पहले बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी :बीएनपी: प्रमुख खालिदा जिया के एक सहयोगी हत्या की एक कोशिश में […]
ढाका : विपक्षी बीएनपी की राष्ट्रव्यापी नाकेबंदी की अवज्ञा किए जाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने आज एक बस फूंक दी, जिसमें एक बच्चा सहित चार लोग मारे गए जबकि 15 अन्य घायल हो गए. इसके कुछ ही घंटे पहले बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी :बीएनपी: प्रमुख खालिदा जिया के एक सहयोगी हत्या की एक कोशिश में बाल-बाल बच गए.
उन्हें निजी यूनाइटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां के एक चिकित्सक ने बताया कि उन्हें चार गोलियां लगी थी. इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जिया ने अपने गुलशन कार्यालय से एक बयान में कहा, ‘‘मैं गुस्से में और चिंतित हूं। मेरे पास निंदा करने के लिए और इस हमले तथा हत्या की कोशिश के खिलाफ विरोध जताने के लिए शब्द नहीं है.’’
इस महीने की शुरुआत में आरंभ हुए राजनीतिक उथल पुथल के बाद से वह गुलशन कार्यालय में ही बंद हैं. जिया ने आरोप लगाया है कि सरकार के शीर्ष स्तर से कुछ भडकाउ टिप्पणी आने के ठीक बाद रहमान इस हमले के शिकार हुए.