गण्ातंत्र दिवस पर ओबामा की भारत यात्रा से पहले पेंटागन के शीर्ष अधिकारी आएंगे भारत
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की गंणतंत्र दिवस के मौके के पर होने वाली भारत यात्रा के पहले पेंटागन के शीर्ष अधिकारी भारत क दौरा करेंगे. ये अधिकारी भारत और अमेरिका के साथ प्रमुख रक्षा मुदृदों और इससे संबंधित सहयोग पर चर्चा करेंगे जिनकी बराक ओबामा अपनी भारत यात्रा के दौरन गणतंत्र दिवस पर घोषणा […]
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की गंणतंत्र दिवस के मौके के पर होने वाली भारत यात्रा के पहले पेंटागन के शीर्ष अधिकारी भारत क दौरा करेंगे. ये अधिकारी भारत और अमेरिका के साथ प्रमुख रक्षा मुदृदों और इससे संबंधित सहयोग पर चर्चा करेंगे जिनकी बराक ओबामा अपनी भारत यात्रा के दौरन गणतंत्र दिवस पर घोषणा कर सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता मौरीन शुमैन ने बताया ‘रक्षा अधिग्रहण, प्रौद्योगिकी और सैन्य तंत्र मामलों के उप मंत्री फ्रैंक केंडाल की योजना अगले सप्ताह भारत की यात्र करने की है.’ केंडाल भारत संबंधी रक्षा मुद्दों पर, खासतौर पर भारत-अमेरिका रक्षा व्यापार और तकनीकी पहल (डीटीटीआइ) पर पेंटागन के एक प्रमुख अधिकारी हैं.मौरीन ने कहा ‘यह उनकी चौथी भारत यात्रा होगी और यह हमारे द्वारा इस रिश्ते को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है.