पाकिस्तान में फांसी पर लटकाए गए दो आतंकी
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अदालत ने आज दो आतंकियों को दोषी पाए जाने पर फांसी पर चढ़ा दिया. सरकार द्वारा मौत की सजा पर लगायी गई पाबंदी को हटाए जाने के बाद से अबतक19 आतंकवादियों को फांसी दी गयी है. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मोहम्मद सईद […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अदालत ने आज दो आतंकियों को दोषी पाए जाने पर फांसी पर चढ़ा दिया. सरकार द्वारा मौत की सजा पर लगायी गई पाबंदी को हटाए जाने के बाद से अबतक19 आतंकवादियों को फांसी दी गयी है.
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मोहम्मद सईद उर्फ मौलवी और जाहिद हुसैन उर्फ जहीदू को क्रमश: केंद्रीय जेल कराची एवं कोट लखपत जेल लाहौर में सजा दी गयी. सईद को कराची में आतंकवाद रोधी अदालत ने एक सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक सैयद साबिर हुसैन शाह और उनके बेटे सैयद आबिद हुसैन शाह की हत्या का दोषी ठहराया था.
मृतक शिया समुदाय के थे और सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए थे. सईद को अप्रैल 2001 में दोषी ठहराया गया था. जहीदू को आतंकवाद रोधी अदालत ने वर्ष 2004 में मौत की सजा सुनाई थी. उसे मुल्तान में एक पुलिसकर्मी की वर्ष 2002 में हत्या करने का दोषी ठहराया गया था.