बरामद लड़की का बयान 164 के तहत दर्ज
सोनो. थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह गांव से बीते 21 दिसंबर को लापता हुई अफसाना खातून को पुलिस ने झाझा से बरामद कर लिया. गुरुवार को पुलिस ने सीजेएम के न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया. लड़की ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह अपनी मरजी से पड़ोसी प्रेमी वाजिद मियां […]
सोनो. थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत कोड़ाडीह गांव से बीते 21 दिसंबर को लापता हुई अफसाना खातून को पुलिस ने झाझा से बरामद कर लिया. गुरुवार को पुलिस ने सीजेएम के न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया. लड़की ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह अपनी मरजी से पड़ोसी प्रेमी वाजिद मियां के साथ गयी थी और अगले दिन पटना में नोटरी के समक्ष शादी का शपथ भी ले लिया. अपने को बालिग बताते हुए उसने कहा कि वाजिद को पति के रुप में स्वीकार करने के बाद वह उसके साथ चली गयी थी. विदित हो कि बीते 25 दिसंबर को अफसाना के पिता जफरुल मियां ने थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोसी इरशाद मियां के पुत्र वाजिद मियां पर अपने नाबालिग पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगाया था. जिसके तत्क्षण बाद हरकत में आयी पुलिस ने खोजबीन का प्रयास शुरु कर दिया था. थानाध्यक्ष विजय कु मार यादवेंदु ने एक दिन बाद ही अपने अनुसंधान में पाया था कि मामला प्रेम प्रसंग का है. लिहाजा उन्होंने इसी दिशा में अपने जांच को आगे बढ़ाया. वाजिद के परिवार पर पुलिस द्वारा अफसाना को लाने की दबिश पड़ रही थी. अंतत: उसे घर के लिए रवाना किया गया. इधर लड़की के पिता सहित अन्य घर वाले यह मानते हैं कि यदि वाजिद उनकी लड़की को विधिवत निकाह कर ठीक से रखता है तो उन्हें आपत्ति नहीं होगी. इधर पुलिस लड़की के बयान के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. जिससे उसके नाबालिग या बालिग होने का पता लगाया जा सके. हालांकि युवक वाजिद अब तक सामने नहीं आया है.