डा. बीआर अंबेदकर क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन

सोनो. पैरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर-ओरैया में मकर संक्रांति के अवसर पर डॉ बीआर आंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला पार्षद प्रतिनिधि रंजीत विश्वकर्मा, डॉ ओमप्रकाश सिंह,संदीप सिंह आदि ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बीआर आंबेडकर क्रिकेट टीम भरतपुर-ओरैया व आंबेडकर सुपर स्टार क्रिकेट क्लब हड़वा पहड़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:02 PM

सोनो. पैरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर-ओरैया में मकर संक्रांति के अवसर पर डॉ बीआर आंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला पार्षद प्रतिनिधि रंजीत विश्वकर्मा, डॉ ओमप्रकाश सिंह,संदीप सिंह आदि ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बीआर आंबेडकर क्रिकेट टीम भरतपुर-ओरैया व आंबेडकर सुपर स्टार क्रिकेट क्लब हड़वा पहड़ी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भरतपुर-ओरैया की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 108 रन बनाया. जबकि हडवा पहड़ी की टीम 93 रन ही बना सकी. 15 रनों से जीत दर्ज करने वाली भरतपुर-ओरैया की टीम के अशोक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस टूर्नामेंट में अब तक 8 टीमें हिस्सा ले चुकी है. मौके पर कमेटी के सचिव सुनील प्रेमी,प्रकाश दास,संदीप कुमार सिंह,विनोद कुमार रंजन,द्वारिका दास,जयकुमार दास आदि की भूमिका सराहनीय रही. उद्घोषक के रुप में डा. ओमप्रकाश सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. जबकि शंकर दयाल सिंह व पंचानंद दास ने अंपायर की भूमिका बखूबी निभायी. मौके पर पूर्व मुखिया सुधीर सिंह,सुखदेव दास,जगदेव दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version