आग लगने से धान का पूंज जलकर राख

सोनो. प्रखंड क्षेत्र के चुरहैत पंचायत अंतर्गत चरघरा गांव में गुरुवार की शाम दिखारी यादव के खलिहान में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये के धान का पुआल जल कर राख हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए दिखारी यादव ने बताया कि घर से सटे खलिहान में दोहपर के तीन बजे के आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:02 PM

सोनो. प्रखंड क्षेत्र के चुरहैत पंचायत अंतर्गत चरघरा गांव में गुरुवार की शाम दिखारी यादव के खलिहान में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये के धान का पुआल जल कर राख हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए दिखारी यादव ने बताया कि घर से सटे खलिहान में दोहपर के तीन बजे के आसपास आग की लपटें देखने के पश्चात परिवार के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी और घंटों मशक्कत के पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. किंतु तब तक 15 हजार रुपये का धान का पुआल जल कर राख हो गया था.

Next Article

Exit mobile version