पाकिस्तान में कोयले की खदान में गैस विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत

पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में आज कोयले की एक खदान में गैस विस्फोट होने से कम से कम छह मजदूर मारे गए और दस अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि ओरकजई एजेंसी के दोली इलाके में कोयले की एक खदान में मजदूर रोज की तरह काम कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:02 AM

पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में आज कोयले की एक खदान में गैस विस्फोट होने से कम से कम छह मजदूर मारे गए और दस अन्य घायल हो गए.

एक अधिकारी ने बताया कि ओरकजई एजेंसी के दोली इलाके में कोयले की एक खदान में मजदूर रोज की तरह काम कर रहे थे कि जहरीली गैस एकत्र होने की वजह से विस्फोट हो गया.

स्थानीय लोगों और मजदूरों ने खदान से शवों को बाहर निकाला। मरने वाले सभी मजदूर खैबर पख्तूनख्वा के शांगला जिले के रहने वाले थे. कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शवों को उनके गृह इलाके भेजा गया. ओरकजई कबायली एजेंसी में कोयले की 4,000 से अधिक खदानें हैं जिनमें 3,000 से अधिक मजदूर काम करते हैं.

ज्यादातर खदानें ऐसी हैं जहां न तो सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जाता है और न ही समुचित सुविधाएं हैं. दैनिक अखबार डॉन के अनुसार, इलाके में कोयला खनन की आधुनिक सुविधाएं न होने की वजह से ज्यादातर मजदूर परंपरागत प्रक्रियाओं का उपयोग कर अपनी जान खतरे में डालने के लिए बाध्य होते हैं.

Next Article

Exit mobile version