आश्वासन के बाद टूटा सड़क जााम
तीन दिन पूर्व बाइक की ठोकर से घायल हुई थी महिलाइलाज के दौरान महिला की हुई मौतआक्रोशित ग्रामीणों ने किया काली पहाड़ी में यातायात बाधितप्रतिनिधि, सोनोगत 13 जनवरी को बटिया जाने के क्रम में बाइक की ठोकर से घायल हुई महिला 40 वर्षीय शांति देवी की मृत्यु इलाज के दौरान हो गयी. शुक्रवार को आक्रोशित […]
तीन दिन पूर्व बाइक की ठोकर से घायल हुई थी महिलाइलाज के दौरान महिला की हुई मौतआक्रोशित ग्रामीणों ने किया काली पहाड़ी में यातायात बाधितप्रतिनिधि, सोनोगत 13 जनवरी को बटिया जाने के क्रम में बाइक की ठोकर से घायल हुई महिला 40 वर्षीय शांति देवी की मृत्यु इलाज के दौरान हो गयी. शुक्रवार को आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने काली पहाड़ी चौक पर शव को रख कर यातायात बाधित कर दिया. गंदर पंचायत विकास समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह ने सड़क जाक को लेकर प्रशासन को सूचित किया. अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने मोबाइल पर परिजनों को समझाते हुए नियम के अनुरूप मिलने वाले मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि मुआवजे के रूप में दिये जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे और यातायात सुचारू हो सका. इधर मृत शांति देवी के पति गंदर निवासी नागेश्वर मिस्त्री द्वारा थाने में घटना की बाबत आवेदन दिया गया. पुलिस द्वारा मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया. अंचलाधिकारी ने पूर मामले के संदर्भ में बताया कि मृतका का नाम बीपीएल सूची में नहीं होने के कारण पारिवारिक लाभ न मिल कर उसके परिजन को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि मिल सकती है. इसके लिये आवेदन के साथ आवश्यक कागजात संलग्न करना होगा.