पच्चीस महिलाओं का किया गया बंध्याकरण
चंद्रमंडीह . चकाई रेफरल अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी रमेश प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को पच्चीस महिलाओं का बंध्याकरण किया गया़ इसकी जानकारी देते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि अबतक कुल 225 महिलाओं का बंध्याकरण किया जा चुका है़ इसके तहत शनिवार को भी बंध्याकरण किया जायेगा़पोशाक राशि का वितरणचन्द्रमंडीह/चकाई . उत्क्रमित मध्य विद्यालय […]
चंद्रमंडीह . चकाई रेफरल अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी रमेश प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को पच्चीस महिलाओं का बंध्याकरण किया गया़ इसकी जानकारी देते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि अबतक कुल 225 महिलाओं का बंध्याकरण किया जा चुका है़ इसके तहत शनिवार को भी बंध्याकरण किया जायेगा़पोशाक राशि का वितरणचन्द्रमंडीह/चकाई . उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास चकाई में वार्ड सदस्य रवि पांडेय की उपस्थिति में पोशाक राशि का वितरण किया. मौके पर प्रधानाध्यापिका स्वाति कुमारी सहित सामजसेवी शेखर सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, सुरेश पांडेय, रंजीत शुक्ला के अलावे बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद थे़