मध्याह्न भोजन की समीक्षात्मक बैठक
गिद्धौर . प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन को लेकर बैठक हुई. बैठक में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित प्रखंड साधन सेवी, संकुल समन्वयक व विद्यालय शिक्षा समिति […]
गिद्धौर . प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन को लेकर बैठक हुई. बैठक में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित प्रखंड साधन सेवी, संकुल समन्वयक व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों तथा प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के लिए सरकार कई तरह की योजनायें चला रही है. ताकि छात्र सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभ से वंचित न हो सकें. बैठक में संजय झा, आनंदिता शर्मा, मुकेश कुमार, अशोक रविदास, कला देवी, मंजू देवी के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे.