लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने से व्‍यक्ति की मौत

ताइपे: ताइवान के एक एक इंटरनेट कैफे में तीन दिनों तक वीडियो गेम खेलने के कारण एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. इस वर्ष यह इस तरह का दूसरा मामला है.द ताइपे टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि काउशिंग शहर के एक कैफे में सीह नाम के इस व्यक्ति को अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 12:33 PM
ताइपे: ताइवान के एक एक इंटरनेट कैफे में तीन दिनों तक वीडियो गेम खेलने के कारण एक 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. इस वर्ष यह इस तरह का दूसरा मामला है.द ताइपे टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि काउशिंग शहर के एक कैफे में सीह नाम के इस व्यक्ति को अपनी कुर्सी पर निढ़ाल अवस्था में पाया गया.
रिपोर्ट के अनुसार एक दूसरे व्यक्ति को शुरुआत में लगा कि वह सो रहा है. लेकिन जब एक कर्मचारी को यह एहसास हुआ कि उसकी सांस नहीं चल रही है तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि लंबे समय तक कंप्यूटर गेम खेलने से उसकी ह्दय गति रुक जाने के कारण अचानक उसकी मौत हो गयी. कर्मचारी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया ‘सीह यहां का नियमित ग्राहक था और अक्‍सर लगातार कई दिनों तक खेला करता था.
थकने पर वह टेबल पर अपना चेहरा नीचे कर सो जाता था या अपनी कुर्सी पर बैठे हुए झपकी ले लिया करता था. इसलिए शुरुआत में हमें उसकी स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाया था.’

Next Article

Exit mobile version