केरी ने भारत यात्रा के दौरान आगे का मार्ग प्रशस्त किया: अमेरिकी अधिकारी
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के भारत यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के साथ संबंधों में मजबूती लाने के लिए देश में आगे की प्रक्रियाओं की रूपरेखा तैयार की. ओबामा प्रशासन में आर्थिक और कारोबार मामलों के सहायक विदेश मंत्री चा रिवकिन ने इस बात का उल्लेख किया कि अमेरिका ‘साझा लक्ष्यों’ को पाने […]
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के भारत यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के साथ संबंधों में मजबूती लाने के लिए देश में आगे की प्रक्रियाओं की रूपरेखा तैयार की. ओबामा प्रशासन में आर्थिक और कारोबार मामलों के सहायक विदेश मंत्री चा रिवकिन ने इस बात का उल्लेख किया कि अमेरिका ‘साझा लक्ष्यों’ को पाने के लिए भारत जैसे वास्तविक डिजिटल देश के साथ काम करने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री केरी दोनों के लिए यह शीर्ष प्राथमिकता है. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (फिक्की) और चेज इंडिया द्वारा आयोजित ‘डिजिटल इंडिया राउंडटेबल’ को संबोधित करते हुए रिवकिन ने कहा ‘अमेरिकी विदेश मंत्री केरी का अहमदाबाद दौरा बहुत सफल रहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी शानदार मुलाकात रही. उन्होंने विदेश विभाग में आगे की प्रक्रियाओं की रूपरेखा तैयार की है.’ उन्होंने कहा ‘अमेरिका नरेंद्र मोदी सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे परिवर्तनकारी एजेंडे का पूरा समर्थन करता है.’
इसे पाने का मतलब यह है कि समान शर्तों और बिना किसी बाधा के बाहरी कंपनियों की भागीदारी को स्वीकृति दी जाए. रिवकिन ने कहा ‘इस तरह की बाधाओं को दूर करके भारत का आइटी उद्योग सीधे तौर पर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ जाएगा.
ऐसा बहुत कुछ है जो हमारे आइटी क्षेत्र को एकसाथ ला सकता है और यह है ‘संसाधन और विशेषज्ञता.’ अमेरिका का आइटी क्षेत्र विनिर्माण क्षेत्र में भारतीय पहल के समर्थन को तैयार है.