विद्युत विभाग की समीक्षात्मक बैठक
शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का निर्देश फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेते डीएम शशिकांत तिवारी व अन्य पदाधिकारी)प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने लक्ष्य के विरुद्ध कम राजस्व वसूली करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत […]
शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का निर्देश फोटो,नं.- 2 (बैठक में भाग लेते डीएम शशिकांत तिवारी व अन्य पदाधिकारी)प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने लक्ष्य के विरुद्ध कम राजस्व वसूली करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी लोगों के घरों में इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने और सभी उपभोक्ताओं का मान पठन करने का निर्देश दिया. डीएम ने शहरी क्षेत्र के 13672 उपभोक्ताओं के विरुद्ध मात्र 7612 उपभोक्ता का ही मीटर रीडिंग करने पर विद्युत कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. उन्होंने चालू माह में शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग व बिल तैयार करने व राजस्व वृद्धि करने का निर्देश दिया. उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण,बीआरजीएफ,आरएपीडीआरपी योजना के तहत विद्युतीकरण कायार्ें की समीक्षा की तथा 33 केवीए के तार की सुदृढ़ीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. राजस्व वसूली में वृद्धि हेतु समय-समय पर सघन छापामारी अभियान चलाने व विद्युत कनेक्शन हेतु शिविर लगाने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया. उन्होंने विद्युत बचत के लिए सभी उपभोक्ताओं से सीएफएल बल्व का इस्तेमाल करने का अनुरोध करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता भानु प्रताप सिंह, सहायक विद्युत अभियंता सुरेंद्र नाथ उपाध्याय, सोमनाथ पासवान, दीपांजन घौराई, राकेश कुमार, कनीय विद्युत अभियंता भोला प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार, अरबिंद कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.