आरएसएस कार्यकर्ताओं ने चलाया समरसता कार्यक्रम
झाझा . राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को दलित बस्तियों के लोगों के बीच शिक्षा, संस्कार, समरसता समेत कई कार्यक्रम का आयोजन उलाय नदी के खैरा घाट पर किया गया. मौके पर प्रांतीय सेवा प्रमुख ओमप्रकाश ने बताया कि तीन हजार वर्ष पूर्व जब इंगलैंड जंगली उत्पादन एवं शिकार पर निर्भर था. तब हमारे […]
झाझा . राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को दलित बस्तियों के लोगों के बीच शिक्षा, संस्कार, समरसता समेत कई कार्यक्रम का आयोजन उलाय नदी के खैरा घाट पर किया गया. मौके पर प्रांतीय सेवा प्रमुख ओमप्रकाश ने बताया कि तीन हजार वर्ष पूर्व जब इंगलैंड जंगली उत्पादन एवं शिकार पर निर्भर था. तब हमारे देश में एक लाख किस्म का धान उत्पादन किया जाता था. जब पश्चिमी देशों के लोग वृक्ष के छाल एवं पत्तों से अपना तन ढ़कते थे. उस समय हमार देश में सूतों से पतले एवं महीन आकर्षक वस्त्रों का निर्माण किया जाता था. कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार आर्य ने समरसता गीत की प्रस्तुति की. इस अवसर पर प्रवीण कुमार सूर्य, नरेश लाल कर्ण, शंभू प्रसाद वर्णवाल, कृष्णा वर्णवाल, रघुनंदन साव समेत दर्जनों आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद थे.