दूसरे दिन भी नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर
फोटो,नं.- 1 (नक्सली पोस्टर ) प्रतिनिधि, खैराप्रखंड क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने के 24 घंटा भी नहीं बीता कि शुक्रवार की रात्रि को फिर भाकपा माओवादी संगठन द्वारा थाना क्षेत्र के कुरवाटांड़ चौक व बघंदर गांव में दर्जनों जगहों पर पोस्टर चिपका कर अपनी जोरदार उपस्थित दर्ज करायी है. कुरवाटांड़ चौक के दुकान […]
फोटो,नं.- 1 (नक्सली पोस्टर ) प्रतिनिधि, खैराप्रखंड क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने के 24 घंटा भी नहीं बीता कि शुक्रवार की रात्रि को फिर भाकपा माओवादी संगठन द्वारा थाना क्षेत्र के कुरवाटांड़ चौक व बघंदर गांव में दर्जनों जगहों पर पोस्टर चिपका कर अपनी जोरदार उपस्थित दर्ज करायी है. कुरवाटांड़ चौक के दुकान व गुमटी व बघंदर गांव में चिपकाये गये पोस्टर में लिखा था लकड़ी माफिया वन विभाग के पदाधिकारियों से मिलीभगत कर लकड़ी बेचना बंद करें, जंगल में सखुआ, महुआ, केंदु, खैर, बेल आदि का वृक्ष काटना सख्त मना है,जंगल में आग लगाना बंद करें नहीं तो जनता कठिन से कठिन सजा देगी,जंगल में लकड़ी नहीं काटें निवेदक क्रांतिकारी किसान कमेटी. नक्सली पोस्टर की सूचना पाकर गरही सीआरपीएफ बटालियन 215 के सहायक निरीक्षक शंभू जायसवाल सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंच कर पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया. नक्सली पोस्टर से दरिमा, बजराही, केतारीबांक, ललदैया, पनभरवा आदि आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. जंगल के किनारे बसे ग्रामीण नक्सली पोस्टर की खबर सुन कर जंगल जाने से भी डर रहे हैं. नक्सलियों के ऐसी फरमान से लकड़ी बेच कर अपना जीवन गुजर-बसर करने वाले लोगों के समक्ष जीविका चलाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग घर से निकलने में भी भय महसूस कर रहे हैं.