राशि के अभाव में मनरेगा का हाल बेहाल
जॉब कार्डधारी काम के लिए कर रहे हैं अन्य जगहों की तलाश मनरेगा कर्मी भी कर रहे हैं आर्थिक परेशानी का सामना प्रतिनिधि, सोनोप्रखंड में मनरेगा का हाल राशि के अभाव में बेहाल है. पिछले 6 माह से विभाग में राशि नहीं है. राशि के बिना मनरेगा के सैकड़ों कार्य अधर में लटके हैं. जॉब […]
जॉब कार्डधारी काम के लिए कर रहे हैं अन्य जगहों की तलाश मनरेगा कर्मी भी कर रहे हैं आर्थिक परेशानी का सामना प्रतिनिधि, सोनोप्रखंड में मनरेगा का हाल राशि के अभाव में बेहाल है. पिछले 6 माह से विभाग में राशि नहीं है. राशि के बिना मनरेगा के सैकड़ों कार्य अधर में लटके हैं. जॉब कार्डधारी काम की तलाश में अन्य जगह भटकने को मजबूर हैं. मानदेय नहीं मिलने से मनरेगा कर्मी भीषण आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य मनरेगा कर्मियों को कई माह से मानदेय नहीं मिला है. राशि की अनुपलब्धता के कारण पंचायत में कार्य बाधित होने से लाभुक सहित अन्य लोग भी परेशान हैं. कहीं सड़क निर्माण अधूरा है तो कहीं शौचालय निर्माण का कार्य. तालाब निर्माण अधर में लटका है तो अधिकांश जगहों पर लगाये गये पौधों को बचाने की जद्दोजहद की जा रही है. इस बाबत डीडीसी मृत्युंजय कुमार बताते हैं कि केंद्र से राशि नहीं आने से कार्य प्रभावित है. मजदूरों का भी बकाया है. राशि कब तक आयेगी कहा नहीं जा सकता. परंतु राशि लाये जाने को लेकर प्रयास जारी है.