स्वास्थ्य प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग

आशा के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप फोटो,नं.- 7 (बैठक करती आशा कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, सोनो स्थानीय सर्वोदय आश्रम में शनिवार को बिहार राज्य आशा संघ की प्रखंड इकाई की बैठक मधुबाला की अध्यक्षता में की गयी. आगामी 23 फरवरी को पटना में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी के लिए आहूत इस बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

आशा के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप फोटो,नं.- 7 (बैठक करती आशा कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, सोनो स्थानीय सर्वोदय आश्रम में शनिवार को बिहार राज्य आशा संघ की प्रखंड इकाई की बैठक मधुबाला की अध्यक्षता में की गयी. आगामी 23 फरवरी को पटना में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी के लिए आहूत इस बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद द्वारा कथित रुप से एक आशा कार्यकर्ता के साथ किये गये अभद्र व्यवहार व गाली-ग्लौज का मामला छाया रहा. सोनो मंडल टोला की आशा कल्पना देवी ने गत 15 जनवरी को जनता दरबार में आवेदन देकर स्वास्थ्य प्रबंधक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगायी थी. जिसके जांच हेतु सिविल सर्जन को अग्रसारित किया था. बैठक में उक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि संघ सरकार से उक्त स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई न होने पर 27 जनवरी को आशा प्रखंड का घेराव करेगी. बताते चलें कि आशा कार्यकर्ता कल्पना ने आरोप लगाया है कि घटना बीते 8 जनवरी को तब हुई जब वह बैठक के लिए अस्पताल आयी थी और प्रसूता का बैंक खाता खुलवाने संबंधी कार्य हेतु स्वास्थ्य प्रबंधक के पास गयी थी. लखनकियारी की आशा मीरा कुमारी के साथ भी अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायत की गयी. उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं ने घटना की आलोचना की. स्वास्थ्य महेंद्र महेंद्र प्रसाद ने हालांकि आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि खाता खोलने संबंधी नया नियम बनाने से आशा कार्यकर्ता नाराज हुई थी. बैठक में संयोजक अनिल कुमार,बालमुकुंद मिश्रा के अलावे दर्जनों आशा मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version