मेलबोर्न (अमेरिका) : अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के मेलबोर्न में एक मॉल पर शनिवार को दिन में हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. यह गोलीबारी सुबह दस बजे सेंट्रल फ्लोरिडा के एक मॉल खुलने के कुछ देर पहले सुबह के दस बजे हुई. सूटर इस समय मॉल के अंदर घुस गये थे और गोलीबारी शुरू कर दी. फ्लोरिडा पुलिस ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी.
मॉल में फूड कोर्ट में काम करने वाली एक महिला ने एक स्थानीय समाचार माध्यम को बताया कि उसे वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने तीन या चार गोलियां लगातर चलने की आवाज सुनायी पड़ने के बात बतायी. उस दौरान, उसकी दुकान पर एक और कर्मी व दो ग्राहक भी मौजूद थे. वहीं, एक अन्य शख्स के अनुसार, उसे रेस्तरां की रसोई में पांच से छह गोलियां सुनने की आवाज सुनायी पड़ी. उस समय वहां काम कर रहे एक शख्स ने बाहर आकर कहा उन लोगों को जल्द इस जगह से निकलना होगा.
बाद में इस गोलीबारी में घायल दो लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद अगली सूचना तक के लिए मॉल को बंद कर दिया गया और इस दौरान पुलिस इस पूरे मामले की जांच करेगी. इस आशय की सूचना फेसबुक के जरिये जारी की गयी है. अबतक इस गोलीबारे के विस्तृत कारणों का पता नहीं चल सका है.