जिले में बहाल होंगी 621 सेविका व सहायिका

समस्तीपुरः जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में जल्द ही सेविका व सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिससे कई बेरोजगार महिलाओं के लिएरोजगार के द्वार खुलेंगे. आइसीडीएस कार्यालय में इसके लिए प्रक्रियाएं शुरू हो गयी हैं. बड़ी तादात में आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं की नियुक्ति हो रही है. इसमें कुल 621 पदों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 4:00 AM

समस्तीपुरः जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में जल्द ही सेविका सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिससे कई बेरोजगार महिलाओं के लिएरोजगार के द्वार खुलेंगे.

आइसीडीएस कार्यालय में इसके लिए प्रक्रियाएं शुरू हो गयी हैं. बड़ी तादात में आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं की नियुक्ति हो रही है. इसमें कुल 621 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.जिसमें सेविका के 372 पद सहायिकाएं के 244 पदों पर नियुक्ति होगी.

20 प्रखंडों में पंचायतवार रिक्तियां पर बहाली की जायेगी. जानकारी के अनुसार गांव की बहुओं को भी इसमें मौका मिलेगा. इसके लिए पोषक क्षेत्र का निवासी होनी चाहिए. वर्ग बहुलता पर भी ध्यान दिया जायेगा. 40 प्रतिशत विकलांगता वाले को 5 अंक का बोनस दिया जायेगा.

वहीं विधवा परित्यक्त महिलाओं को 7 अंक का बोनस मिलेगा. शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक होनी चाहिए. इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों के रिश्तेदार, पत्नी, बहू, सरकारी सामग्रियों के विक्रेताओं के रिश्तेदार, चयनमुक्त सेविका, सहायिका इस नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगी.

Next Article

Exit mobile version