हिरण को पकड़कर ग्रामीणों ने किया वन विभाग क ो सौंपा
फोटो,नं.- 2 (पकड़ा गया हिरण )खैरा . जंगल से भटका हुआ एक हिरण रविवार को अहले सुबह नवडीहा गांव पहुंच गया. बाद में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हिरण को पकड़ कर इसकी सूचना स्थानीय थाना और वन विभाग के अधिकारियों को दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामनाथ राय एवं वनरक्षी ब्रह्मदेव […]
फोटो,नं.- 2 (पकड़ा गया हिरण )खैरा . जंगल से भटका हुआ एक हिरण रविवार को अहले सुबह नवडीहा गांव पहुंच गया. बाद में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हिरण को पकड़ कर इसकी सूचना स्थानीय थाना और वन विभाग के अधिकारियों को दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामनाथ राय एवं वनरक्षी ब्रह्मदेव पासवान ने हिरण को कब्जे में लेकर जमुई वन प्रमंडल के कार्यालय में भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार पकड़े गये हिरण के अलावे तीन अन्य हिरण भी साथ आये थे. लेकिन वे भाग गये. हिरण पकड़े जाने की खबर इलाके में फैल गयी और देखते ही देखते उसे देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गये.