वाशिंगटन : शनिवार रात अमेरिका के उप राष्ट्रपति जॉय बिडेन के घर के बाहर कई बार फायरिंग की गई. इस बात का खुलासा सिक्रेट सर्विस ने किया है.सिक्रेट सर्विस के अनुसार एक गाड़ी जॉय बिडेन के डेलावेर स्थित आवास के बाहर रूकी जिससे कई राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग के समय उप राष्ट्रपति और उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे.उपराष्ट्रपति के घर को निशाना बनाने से एक दिन पहले फ्लोरिडा के एक मॉल पर गोलीबारी हुई थी.
सिक्रेट सर्विस के प्रवक्ता रोबर्ट होबाक ने बताया कि फायरिंग शनिवार शाम करीब 8:25 बजे हुई. यह एक सार्वजनिक सड़क है. सिक्रेट सर्विस के अधिकारियों के द्वारा फायरिंग की आवाज सुनी गयी. गाड़ी फायरिंग करके तेज रफ्तार में वहां से चली गई.
होबाक के अनुसार इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
उपराष्ट्रपति का घर कई एकड़ में फैला हुआ है जो मेन रोड से सटा हुआ है जहां फायरिंग की गई. अधिकारी बिडेन के आवास के बाहर छानबिन करने में जुटे हुए हैं.