बेरुत : पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में कल रात खराब मौसम में सेना के एक मालवाहक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 35 सीरियाई सैनिक मारे गए. ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि विमान इदलिब प्रांत में घने कोहरे में बिजली के तार से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सीरियाई सरकारी मीडिया ने ऐसा ही दावा किया है.
यद्यपि सीरिया के अलकायदा सहयोगी समूह अल नुसरा ने ट्विटर पर दावा किया कि उसने विमान को मार गिराया है. सीरियाई मीडिया ने दुर्घटना की जानकारी तो दी लेकिन मारे गए लोगों के बारे कुछ भी नहीं बताया. सरकारी मीडिया सना ने कहा, ‘‘एक मध्यम आकार का मालवाहक विमान कल रात अबू अल दुहुर सैन्य ठिकाने पर उतरते समय खराब मौसम और भारी कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के सदस्य मारे गए।’’ उसने इस घटना के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी.
‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि सेना को दुर्घटना में मारे गए सैनिकों के शवों तक पहुंचने में अल नुसरा के लडाकों से भारी संघर्ष करना पड रहा है.