इस्लामिक स्टेट पर चर्चा के लिए लंदन जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी
वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी आतंकवाद के मुद्दे पर कट्टर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और उसे खत्म करने के मुद्दे पर गठबंधन सहयोगियों से चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह लंदन जाएंगे.विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा ‘ब्रिटेन और गठबंधन के अन्य सहयोगियों से चर्चा के लिए जॉन कैरी 22 […]
वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी आतंकवाद के मुद्दे पर कट्टर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और उसे खत्म करने के मुद्दे पर गठबंधन सहयोगियों से चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह लंदन जाएंगे.विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा ‘ब्रिटेन और गठबंधन के अन्य सहयोगियों से चर्चा के लिए जॉन कैरी 22 जनवरी को लंदन जायेंगे जहां इस्लामिक स्टेट को कमजोर करने और हराने के साझा प्रयासों पर चर्चा की जायेगी.’
यात्रा के दौरान वह ब्रिटेनी विदेश मंत्री फिलिप हेमंड से भी द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. साकी ने कहा ‘कैरी इसके बाद स्विटजरलैंड के दावोस में 22 से 24 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने जायेंगे. वहां वह विभिन्न देशों की सरकार के प्रतिनिधियों, व्यापारिक हस्तियों और सिविल सोसायटी के लोगों से चर्चा करेंगे.
वह 23 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित भी करेंगे.’ इस्लामिक स्टेट ने इराक, सीरिया और पश्चिम एशिया के एक बड़े क्षेत्र पर अधिकार स्थापित कर रखा है.
इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका ने आतंकी संगठन करार दिया है.