जिला टास्क फोर्स की बैठक

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारीजमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने आगामी 25 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करने और इसके लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारीजमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने आगामी 25 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करने और इसके लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में ली जाने वाली शपथ की प्रति सभी पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, 13 वें वित्त आयोग, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग व मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना के तहत प्राप्त राशि के ऐवज में ली गयी योजनाओं को अविलंब पूरा कर राशि व्यय करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक दिन प्रखंड मुख्यालय में इंदिरा आवास की राशि वितरित करने हेतु शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया. डीएम ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को छोड़कर सभी कर्मियों को चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2006 के पूर्व स्वीकृत विद्यालयों की सूची कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को भेज दी गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी को अविलंब धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश दत्त शर्मा, वरीय उप समाहर्ता रवि राकेश, सुभाष कुमार, श्रीमेधावी, निशिथ वर्मा के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version