नसीम बने संघ के संरक्षक

जिला चालक संघ का चुनाव संपन्नप्रतिनिधि, अररियाजिला चालक संघ की बैठक सोमवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मो आरिफ उर्फ कैलू ने की. बैठक को मृत चालक मुन्ना की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर संघ का चुनाव कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:03 PM

जिला चालक संघ का चुनाव संपन्नप्रतिनिधि, अररियाजिला चालक संघ की बैठक सोमवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मो आरिफ उर्फ कैलू ने की. बैठक को मृत चालक मुन्ना की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर संघ का चुनाव कराया गया. इसमें संघ के संरक्षक व सचिव पद पर नसीम अहमद गाजी का चयन किया गया. अध्यक्ष के रूप में पूर्व अध्यक्ष आरिफ उर्फ कैलु का चयन पुन: हुआ. संगठन प्रभारी के रूप में मो अब्बास, उपाध्यक्ष महादेव प्रसाद साह व सजिद हुसैन उर्फ गुड्डू, कोषाध्यक्ष मो नौमान के अलावा उप सचिव के लिए मो मोइनउद्दीन उर्फ मदन आफताब का चयन किया गया. बैठक में कुंदन बिहारी, पारस, मो चांद, मासूम आलम, मो नौशाद, महफूज आलम उर्फ डैनी, शंकर झा, पंकज यादव, तबरेज आलम, कैलाश साह, मो नरूर खा, सरवर आलम जग्गो, मो इसहाक, राम पुकार पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version