जिले के झाझा प्रखंड में शीघ्र बनेगा
केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करा रही है रेलवे जमुई. जिले के झाझा प्रखंड में शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से झाझा में जमीन मुहैया करवाया जा रहा है. जल्द ही विद्यालय निर्माण कार्य कराया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी सांसद चिराग पासवान ने स्थानीय जिला […]
केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया करा रही है रेलवे जमुई. जिले के झाझा प्रखंड में शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से झाझा में जमीन मुहैया करवाया जा रहा है. जल्द ही विद्यालय निर्माण कार्य कराया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी सांसद चिराग पासवान ने स्थानीय जिला अतिथिगृह में दिया. उन्होंने बताया कि इसे ले कर बीते 10 जनवरी को केंद्रीय टीम द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया गया है. उक्त टीम द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को मुहैया कराया गया है. सांसद श्री पासवान ने बताया कि विद्यालय को ले कर रेलवे के डीआरएम तथा उससे वरीय पदाधिकारी की भी एक बार बातचीत हो गयी है. जिसमें नये सेशन में पढ़ाई प्रारंभ करवाने को ले कर भी चर्चा किया जा रहा है. इसके अलावे जिला में प्रधानमंत्री सड़क योजना से एक सौ पचास सड़क का चयन किया गया है. इसमें अगले वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू करवाया जायेगा.