कैट परीक्षा के लिए पांच अगस्त से 24 सितंबर तक कराये जा सकते हैं पंजीकरण

नई दिल्ली : आईआईएम समेत देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा :कैट: 2013 के लिए अब पंजीकरण पांच अगस्त से शुरु होंगे. पहले पंजीकरण की तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई थी. आईआईएम के बयान के अनुसार, कैट परीक्षा के लिए पंजीकरण पांच अगस्त से शुरु होगा और 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 9:33 PM

नई दिल्ली : आईआईएम समेत देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा :कैट: 2013 के लिए अब पंजीकरण पांच अगस्त से शुरु होंगे. पहले पंजीकरण की तिथि 29 जुलाई निर्धारित की गई थी.

आईआईएम के बयान के अनुसार, कैट परीक्षा के लिए पंजीकरण पांच अगस्त से शुरु होगा और 26 सितंबर तक चलेगा. कैट परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवाआनलाइन माध्यम से बाउचर पांच अगस्त से 24 सितंबर तक खरीद सकते हैं. कैट परीक्षा देश के 40 शहरों में प्रोमेट्रिक केंद्रों पर 16 अक्तूबर से 11 नवंबर 2013 के बीच 20 दिनों तक आयोजित की जायेगी. कैट परीक्षा प्रोमेट्रिक के सहयोग से आईआईएम संचालित कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version