चीन में बेटी ने मां को दी धमकी, दूसरे बच्चे को जन्म दोगी तो कर लूंगी आत्महत्या
चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में आश्चर्य में डालने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. वहां एक किशोरी ने अपने मां बाप को दूसरे बच्चे को जन्म देने पर आत्महत्या की धमकी दे डाली और माता पिता पर दबाव बना कर वह अपनी मां का गर्भपात करा कर ही मानी. वेबसाइट चाइना डेली […]
चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में आश्चर्य में डालने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. वहां एक किशोरी ने अपने मां बाप को दूसरे बच्चे को जन्म देने पर आत्महत्या की धमकी दे डाली और माता पिता पर दबाव बना कर वह अपनी मां का गर्भपात करा कर ही मानी. वेबसाइट चाइना डेली डॉट कॉम के अनुसार, हाल ही में चीन में एक बच्च नीति में सरकार द्वारा छूट दिये जाने के बाद शिआओ और उनके पति ने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया, लेकिन उनकी 13 वर्षीया बेटी को माता पिता का यह फैसला नागवार गुजरा.
चीन के एक अखबार वुहान इवनिंग न्यूज में प्रकाशित खबर के मुताबिक शिआओ ने बताया जैसे ही मेरी बेटी को मेरे गर्भवती होने का पता चला उसने कहा कि वह आत्महत्या कर लेगी. पहले हमने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन वह काफी आक्रामक होने लगी.
शिआओ ने बताया कि गर्भपात नहीं कराने पर उसने गुस्से में घर में हंगामा करना शुरू कर दिया. वह तोड फोड करने लगी. चीजों को इधर उधर फेंकने लगी. पढाई छोडने और हाइ स्कूल की प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठने की चेतावनी दी. इससे भी दो कदम आगे बढ कर उसने कहा कि अगर उसकी मां दूसरे बच्चे को जन्म देगी तो वह आत्महत्या कर लेगी.
यहां तक कि उसने इस धमकी को सच में तब्दील करने की कोशिश की और अपनी कलाई की नश काट ली. इसके बाद शिआओ और उनके पति ने बेटी को खोने के डर से उसकी बात मान ली और गुरुवार को अस्पताल जाकर गर्भपात करा लिया. शिआओ को 13 सप्ताह का गर्भ था. डॉक्टरों व विशेषज्ञों का कहना है कि अक्सर बच्चे के बडे होने पर जब माता पिता दूसरी संतान चाहते हैं तो पहले बच्चे में असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो जाता है.