जलजमाव से लोगों का जीना हुआ दुभर

फोटो,नं.- 9 (सड़क पर जमा पानी )जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 महिसौड़ी अल्पसंख्यक मुहल्ले में जलजमाव से लोगों का जीना दूभर हो गया है. मुहल्लेवासियों की मानें तो मुहल्ले के सड़कों पर सालों भर नाले का गंदा पानी बहता रहता है और हमलोग इस गंदे पानी के सड़न और बदबू से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 7:03 PM

फोटो,नं.- 9 (सड़क पर जमा पानी )जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 महिसौड़ी अल्पसंख्यक मुहल्ले में जलजमाव से लोगों का जीना दूभर हो गया है. मुहल्लेवासियों की मानें तो मुहल्ले के सड़कों पर सालों भर नाले का गंदा पानी बहता रहता है और हमलोग इस गंदे पानी के सड़न और बदबू से हर हमेशा परेशान रहते हैं. गरमी हो या बरसात हर महीने में हमलोगों को नाले के गंदे पानी में ही प्रवेश करके अपने घर से बाहर निकलना पड़ता है. हमलोगों ने क ई बार इसकी शिकायत अपने नगर पार्षद से की. लेकिन उन्होंने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. मुहल्लावासी मो इफ्तेखार अख्तर, सैयद शौकत अली, अब्दुल शाकी, नसीम अहमद, सैयद फारुख,अनवर इमाम आदि की मानें तो हमलोग इसकी लिखित और मौखिक शिकायत नगर परिषद से कह कर थक चुके हैं. लेकिन किसी ने इस ओर कोई ध्यान मुनासिब नहीं समझ रहे है. हमलोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस समस्या को दूर करने के लिए गुहार लगायी. लेकिन आज तक हमारी समस्याएं जस की तस बनी हुई है. अगर यही आलम रहा तो हमलोग किसी दिन अपने परिवार के लोगों के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री मेधावी कहते हैं कि एक से दो दिनों के भीतर मजदूरों की सहायता से नाला की साफ -सफाई करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version