प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 30 को
मुजफ्फरपुर : जिले में प्रतिभा की खान है. साल दर साल शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. वजह है कि आप पूरी ईमानदारी व तन्मयता के साथ पढ़ाई करके इस सफलता तक पहुंचे हैं. आपने अपने साथ माता–पिता, स्कूल व शहर का भी नाम रोशन किया है. आपकी सफलता […]
मुजफ्फरपुर : जिले में प्रतिभा की खान है. साल दर साल शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. वजह है कि आप पूरी ईमानदारी व तन्मयता के साथ पढ़ाई करके इस सफलता तक पहुंचे हैं. आपने अपने साथ माता–पिता, स्कूल व शहर का भी नाम रोशन किया है. आपकी सफलता की खुशियों को हम भी आपके साथ साझा करना चाहते हैं. हम आपको सम्मानित करेंगे. प्रभात खबर ने प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया है.
यह सम्मान 30 जुलाई मंगलवार को आम्रपाली ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है. इसमें शहर के सीबीएसइ स्कूल के दसवीं, बारहवीं, आइसीएसइ, बिहार बोर्ड व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. समारोह का पास हर कॉलेज व स्कूलों में भेज दिया गया है. फिर भी उन्हें पास प्राप्त नहीं है तो वह 29 जुलाई सोमवार को प्रभात खबर के कार्यालय में आकर दिन के 11 बजे से दो बजे तक पास प्राप्त सकते हैं. जो बच्चे शहर से बाह हैं उनके माता–पिता व अभिभावक इस कार्यक्रम में आकर प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये 09934059686 मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर हैं. इसमें मिनटोस, भारतीय स्टेट बैंक, मेडिको 50, लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल देहरादून, गोल, राजीव ऑटो मोबाइल, सक्सेस जोन, एलआइसी, विजय खरे एक्टर्स एकेडमी, गार्गी पब्लिक स्कूल, तरुण पब्लिक स्कूल, ओम श्री साई इंटरप्राइजेज की भी भागीदारी होगी.
* स्थान : आम्रपाली ऑडिटोरियम (जुब्बा सहनी पार्क के पास)
* 29 जुलाई को प्रभात खबर कार्यालय में सुबह 11 से दो बजे तक पास प्राप्त कर सकते हैं स्कूल व कॉलेज