इस्लामिक स्टेट ने दो जापानी बंधको रिहा करने के एवज में मांगे 200 मिलियन डॉलर
बेरुत : अपने आतंक से दुनियाभर में तबाही मचाने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने जापानी बंधकों को छोड़ने के बदले पैसों की मांग की है. प्राप्त जानकारी के मुकताबिक आईएस ने धमकी दी है कि अगले 72 घंटों में 20 करोड अमेरिकी डॉलर की फिरौती नहीं मिलने पर वह दो जापानी बंधकों की […]
बेरुत : अपने आतंक से दुनियाभर में तबाही मचाने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने जापानी बंधकों को छोड़ने के बदले पैसों की मांग की है. प्राप्त जानकारी के मुकताबिक आईएस ने धमकी दी है कि अगले 72 घंटों में 20 करोड अमेरिकी डॉलर की फिरौती नहीं मिलने पर वह दो जापानी बंधकों की हत्या कर देगा.
इस बीच जापान ने कहा है कि वह आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा. पश्चिम एशिया के दौरे पर पहुंचे जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आईएस के आतंकवादियों से दोनों बंधकों को सुरक्षित मुक्त करने की मांग की. एक आतंकवादी ने वीडियो में कहा, ‘‘आपके पास सरकार पर दबाव बनाने के लिए 72 घंटे हैं.’’
सबसे अमीर आतंकी संगठन माने जाने वाले आईएस के पास लगता है कि पैसों की कमी आने लगी है. इससे पहले इस संगठन ने बिना किसी डिमांड के कई विदेशी नागरिकों का कत्ल करके वीडियो इंटरनेट में डाल कर खलबली मचा दी थी.
जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने दो नागरिकों को बंधक बनाए जाने की कड़ी आलोचना की है. आबे ने कहा कि दोनों नागरिकों की सलामती उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है लेकिन जापान आतंकवाद के आगे सिर नहीं झुकाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकियों की धमकी हमारे लिए अस्वीकार्य है.