बमाको : संयुक्त राष्ट्र के जंगी हेलीकॉप्टर द्वारा किए गए हमले में उत्तरी माली में विद्रोहियों का एक वाहन नष्ट हो गया और कुछ लोग हताहत हो गए.
इससे पहले जमीन पर संयुक्त राष्ट्र के सैनिकों पर भारी हथियारों से हमला किया गया था. संयुक्त राष्ट्र के एमआईएनयूएसएमए मिशन ने एक बयान में कहा कि विश्व संस्था के शांतिरक्षकों को ‘‘ताबनकोर्ट में स्वयं पर भारी हथियारों से सीधे हमला होने के बाद कडी कार्रवाई के लिए मजबूर होना पडा.’’एमआईएनयूएसएमए ने कहा कि उसे नागरिकों, अपने कर्मचारियों और अपनी संपत्ति पर हमला होने की स्थिति में बचाव करने का अधिकार है.
बयान में कहा गया कि शांतिरक्षकों ने चेतावनी के लिए विद्रोहियों के वाहन पर गोलियां चलाईं जिसके बाद विद्रोहियों ने एमआईएनयूएसएमए के सैनिकों पर हमला किया। यह घटना उत्तरी माली के सबसे बडे शहर गाओ के पास ताबनकोर्ट में हुई. इसमें आगे कहा गया है, ‘‘चेतावनी के लिए गोली चलाने के बाद भी हमला जारी रहा. इसलिए एमआईएनयूएसएमए के जंगी हेलीकॉप्टरों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस वाहन को नष्ट कर दिया.’’