अगलगी में 40 हजार का नुकसान
चकाई . प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत भगौन गांव में मंगलवार को एक किसान के घर में आग लग जाने से 40 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गया. पीडि़त किसान सरयू दास ने बताया कि मंगलवार की रात्रि जब उसका पूरा परिवार सोया हुआ था तभी उसके खपरैल के मकान में अचानक आग […]
चकाई . प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत भगौन गांव में मंगलवार को एक किसान के घर में आग लग जाने से 40 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गया. पीडि़त किसान सरयू दास ने बताया कि मंगलवार की रात्रि जब उसका पूरा परिवार सोया हुआ था तभी उसके खपरैल के मकान में अचानक आग लग गयी. जिससे घर में रखा 15000 रुपया नगद,दो क्िंवटल चावल,धान,कपड़ा,जमीन ेा कागजात समेत 40 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से बाद में आग पर काबू पाया गया. पीडि़त द्वारा घटना की जानकारी चकाई थाना को दी गई है. रविदास जंयती 3 फरवरी को चकाई. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में आगामी 3 फरवरी को संत शिरोमणि रविदास जंयती का आयोजन किया गया. जंयती समारोह में जिले के कई गणमान्य लोग भाग लेंगे. उक्त बातों की जानकारी आयोजन समिति के सदस्य आदित्य प्रकाश रौशन ने दी.