क्वार्टर फाइनल में आसनसोल जीता
झाझा . स्थानीय चांदमारी मैदान में खेले जा रहे स्व. राजेश झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को क्वार्टर फाइनल मैच आसनसोल और गया की टीम के बीच हुआ. जिसमें आसनसोल की टीम ने जीत दर्ज की. इस संदर्भ में आयोजन समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह, पिंटू झा, दानिश खान, राजू रावत, बबलू सिंह […]
झाझा . स्थानीय चांदमारी मैदान में खेले जा रहे स्व. राजेश झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को क्वार्टर फाइनल मैच आसनसोल और गया की टीम के बीच हुआ. जिसमें आसनसोल की टीम ने जीत दर्ज की. इस संदर्भ में आयोजन समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह, पिंटू झा, दानिश खान, राजू रावत, बबलू सिंह आदि ने बताया कि गया टीम के कप्तान सिंहेश्वर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. गया की टीम ने 12.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 48 रन बनायी. जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी आसनसोल की टीम ने 8.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. आसनसोल के अविनाश कुमार को बेहतर गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 22 जनवरी गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच झाझा एवं बेगूसराय के बीच खेला जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सूर्यगढ़ा विधायक विधायक प्रेमरंजन पटेल के अलावा मनोज श्रीवास्तव, दिलीप रावत, नीतिन चंदेल समेत कई गण मान्य लोग मौजूद रहेंगे.