22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया से हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सोनो थाना क्षेत्र के ओरैया बरनार नदी से 2009 में बरामद हुआ था शवमरांची थाना के रामपुर डुमरा की निवासी थीं मृतका मीनानौकरी का झांसा देकर की गयी थीं हत्याप्रतिनिधि, सोनोमरांची थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरा निवासी मीना देवी की हत्या का आरोपी बड़हिया निवासी सहदेव साव को मंगलवार की शाम सोनो पुलिस बड़हिया से […]

सोनो थाना क्षेत्र के ओरैया बरनार नदी से 2009 में बरामद हुआ था शवमरांची थाना के रामपुर डुमरा की निवासी थीं मृतका मीनानौकरी का झांसा देकर की गयी थीं हत्याप्रतिनिधि, सोनोमरांची थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरा निवासी मीना देवी की हत्या का आरोपी बड़हिया निवासी सहदेव साव को मंगलवार की शाम सोनो पुलिस बड़हिया से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु के नेतृत्व में जांच-पदाधिकारी विक्रमा चौधरी व सुदर्शन प्रसाद यादव मंगलवार को बड़हिया पहुंच कर पांच वर्षों से फरार सहदेव को गिरफ्तार किया. दूसरे आरोपी बंशीपुर निवासी नारायण मंडल को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. विदित हो कि 9 दिसंबर 2009 को थाना क्षेत्र के ओरैया बरनार नदी में मीना देवी का शव बरामद किया गया था. उस वक्त अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गयी थी. मृतका मीना देवी पति दानी सिंह रामपुर डुमरा में खिचड़ी पड़ोस की दुकान चलाती थी. दुकान का सामान बड़हिया के जिस सहदेव साव के होल सेल दुकान से लाती थी. उसके मीना से नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 30 हजार रुपया लिया था. इसमें उसका एक साथी नारायण मंडल भी साथ था. रेलवे में नौकरी का झांसा देकर रुपया ऐठने के बाद जब मीना व परिजनों का दबाव बढ़ने लगा तब नौकरी दिलाने हेतु उसे लेकर दोनों रामपुर से बाहर निकल गये. बाद में मीना का शव पुलिस नदी से बरामद किया गया था. अनुसंधान में पुलिस यह पता करने में लग गयी कि नारायण या सहदेव का इस इलाके में कहां रिश्ता है.आखिर मीना को लेकर इसी इलाके में आ कर हत्या क्यों की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें