35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दून एक्सप्रेस से 27 कछुआ बरामद

पानागढ़ : पानागढ़ रेलवे पुलिस बल ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3010 डाउन हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण बोगी 91313 से 27 कछुएं बरामद किये. तीन थैलों में रख तस्करी के लिए इन्हें हावड़ा ले जाया जा रहा था. तस्कर पकड़ में नहीं आये हैं. समस्त कछुएं पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर उतार लिये […]

पानागढ़ : पानागढ़ रेलवे पुलिस बल ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3010 डाउन हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण बोगी 91313 से 27 कछुएं बरामद किये. तीन थैलों में रख तस्करी के लिए इन्हें हावड़ा ले जाया जा रहा था. तस्कर पकड़ में नहीं आये हैं. समस्त कछुएं पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर उतार लिये गये.

पानागढ़ रेलवे पुलिस बल के प्रभारी समरेश राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डाउन हावड़ा-दून एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण बोगी में तीन लावारिस बैग पड़े हुए हैं. सभी बैगों में हलचल हो रही है. सूचना के बाद पानागढ़ प्लेटफार्म तीन पर ड्यूटी पर मौजूद रेलवे पुलिस बल के जवान समशेर सिंह, ए अली आदि को लेकर छापामारी कर उक्त बैग बरामद किया गया.

बैग में 27 विरल प्रजाति के कछुआ पाये गये. समस्त कछुओं को पानागढ़ वन विभाग को कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दिया गया. वन अधिकारी निलाद्री राय ने बताया कि ये कछुआ उत्तर भारत से आते हैं. समस्त कछुएं बर्दवान जिला वन विभाग को सौंप दिये जायेंगे. कछुओं में तीन बड़े बाकी मझोले आकार के थे. आरपीएफ व वन विभाग का मानना है कि कछुओं की तस्करी इन दिनों काफी बढ़ी है. उत्तर भारत से व्यापक संख्या में बंगाल लाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें