न्यू अपर चेलीडांगा में गहराया जलसंकट
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड तीन के नागरिकों ने जलापूर्ति समस्या पर पार्षद तापस कुमार राय के नेतृत्व में मेयर तापस बनर्जी को ज्ञापन सौंपा. पार्षद श्री राय ने बताया कि न्यू अपर चेलीडांगा के शिव मंदिर रोड व गोपीकृष्ण राय सरणी में गंभीर जल संकट है. दो माह से इन क्षेत्रों में […]
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड तीन के नागरिकों ने जलापूर्ति समस्या पर पार्षद तापस कुमार राय के नेतृत्व में मेयर तापस बनर्जी को ज्ञापन सौंपा. पार्षद श्री राय ने बताया कि न्यू अपर चेलीडांगा के शिव मंदिर रोड व गोपीकृष्ण राय सरणी में गंभीर जल संकट है. दो माह से इन क्षेत्रों में पानी की गंभीर किल्लत है.
हाउस वाटर कनेक्शन में भी जलापूर्ति नियमित रूप से नहीं हो रही है. स्ट्रीट नल में भी यही हालत होने पर नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनलोगों को दूर- दराज से पानी लाना पड़ रहा है. जल संकट कायम होने से घर के काम- काज भी बाधित हो रहे है.
उन्होंने जल संकट शीघ्र दूर करने की मांग की. मेयर श्री बनर्जी ने आश्वासन दिया कि अगले सोमवार को नगर निगम की एक टीम समस्याओं की जानकारी लेने इलाके में जायेगी. इसके बाद उचित कदम उठाया जायेगा.