एडीआरएम ने किया झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
झाझा. दानापुर रेल मंडल के सहायक प्रबंधक बीके सिंह ने झाझा स्थित रेलवे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. सहायक प्रबंधक बुधवार की रात को ही दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस में लगे सैलून से झाझा स्टेशन पहंुच गये थे. सुबह आपातकालीन निरीक्षण भान, आपातकालीन दुर्घटना भान, स्वास्थ्य भान के अलावा रनिंग रूम एवं मेमू शेड का भी निरीक्षण अपने […]
झाझा. दानापुर रेल मंडल के सहायक प्रबंधक बीके सिंह ने झाझा स्थित रेलवे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया. सहायक प्रबंधक बुधवार की रात को ही दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस में लगे सैलून से झाझा स्टेशन पहंुच गये थे. सुबह आपातकालीन निरीक्षण भान, आपातकालीन दुर्घटना भान, स्वास्थ्य भान के अलावा रनिंग रूम एवं मेमू शेड का भी निरीक्षण अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ किया. एआरटी के सभी भान को अत्याधुनिक तरीके से अद्यतन जांच करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया. इस दौरान रनिंग रूम में साफ- सफाई व रसोई घर की सफाई की विशेष ध्यान देने को कहा. टीटीइ स्तर के रेलवे कर्मचारियों ने रसोइया उपलब्ध कराने व सभी कमरों में यथाशीघ्र रोशनी हेतु बल्ब लगाने की मांग भी की. एडीआरएम स्टेशन स्थित मेमू शेड में चल रहे कार्य विस्तार एवं उससे निकलने वाले कोच की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लिया तथा मेमू शेड में आने वाले कोच की नियमित जांच कराने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया. इसके उपरांत एडीआरएम धनबाद-पटना इंटरसिटी से विंडों निरीक्षण करते हुए दानापुर के लिए निकल गये. इस दौरान उनके साथ झाझा स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन,मुरारी सिंह,घनश्याम सिंह,आरपीएफ निरीक्षण ज्ञानेश कुमार झा समेत बड़ी संख्या रेलवे अधिकारी एवं स्थानीय कर्मचारी मौजूद थे.