इबोला पर रोकथाम में प्रगति लेकिन संकट अभी समाप्त नहीं : भारत

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने इबोला वायरस की रोकथाम में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रगति की प्रशंसा की, लेकिन कहा कि प्रसन्नता की कोई बात नहीं है क्योंकि संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है. इस बीमारी से अब तक 8,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थाई प्रतिनिधि भगवंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 9:51 PM

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने इबोला वायरस की रोकथाम में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रगति की प्रशंसा की, लेकिन कहा कि प्रसन्नता की कोई बात नहीं है क्योंकि संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है. इस बीमारी से अब तक 8,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थाई प्रतिनिधि भगवंत सिंह बिश्नोई ने यहां कहा, ‘‘हालात को स्थिर करने में और इबोला संकट की रोकथाम में प्रगति की बात सुनकर तसल्ली होती है. देशों की सरकारों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रयासों से सफलता मिली है.’’ बिश्नोई इबोला पर आपातकालीन कार्रवाई के लिए संयुक्त राष्ट्र के मिशन प्रमुख और विशेष प्रतिनिधि इस्माइल ओ शेख अहमद के संबोधन के लिए आयोजित अनौचारिक बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रगति के बावजूद संकट और प्रकोप अभी समाप्त नहीं हुआ है.

बिश्नोई ने संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया. भारत ने संरा महासचिव के इबोला कार्रवाई बहुसाङोदार ट्रस्ट कोष के लिए एक करोड डॉलर की राशि दी है और इस निधि में सर्वाधिक योगदान देने वालों में शामिल है. बिश्नोई ने अहमद को आश्वासन दिया कि भारत इस अंतरराष्ट्रीय खतरे पर ध्यान देने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों का समर्थन करता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version