23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साऊदी अरब के राजा अब्दुल्लाह का निधन, मोदी ने दी श्रद्धांजलि

साऊदी अरब के राजाशाह अब्दुल्लाहका शुक्रवार को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका निधन शुक्रवार सुबह हुआ लेकिन खबरे काफी देर के बाद लोगों को मिली. फिलहाल मौत की वास्तविक वजह का पता नहीं चल पाया है. सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल ने शुक्रवार सुबह क़ुरान की […]

साऊदी अरब के राजाशाह अब्दुल्लाहका शुक्रवार को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका निधन शुक्रवार सुबह हुआ लेकिन खबरे काफी देर के बाद लोगों को मिली. फिलहाल मौत की वास्तविक वजह का पता नहीं चल पाया है.

सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल ने शुक्रवार सुबह क़ुरान की तिलावत रोक कर शाह अब्दुल्लाह की मृत्यु की घोषणा की.

बताया जा रहा है कि फेफड़े में संक्रमण के कारण उन्हें 31 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आइएस के आतंक को करारा जवाब देने के लिए अब्दुल्ला को पहचाना जाता था.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाह अब्दुल्लाह की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "शाह अब्दुल्लाह के रूप में हमने एक महत्वपूर्ण आवाज खो दी है."

शाह अब्दुल्लाह के सौतेले भाई 79 वर्षीय सलमान इब्न अब्दुल अजीज सऊदी अरब के नए बादशाह होंगे. शाह सलमान 2012 से ही राजकुमार और देश के रक्षा मंत्री हैं. शाह अब्दुल्लाह साल 2005 में अपने सौतेले भाई और सऊदी अरब के तत्कालीन राजा शाह फ़हद की मौत के बाद सत्ता में आए थे.

दुनिया के सर्वाधिक तेल निर्यातक देश और अमेरिका से करीबी संबंध होने के कारण नये उत्तराधिकारी को लेकर दुनियाभर की नजरें साऊदी अरब पर थीं.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गिरती तेल की कीमतें भी उनके सामने चुनौती बनकर आड़े आयेंगी. इस्लामिक स्टेट के बढते दायरे को भी अपने राज्य को बचाना उनके लिए प्रमुख मुद्दों में से एक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें