ट्विटर पर ब्रिटिश PM की जगह किसी और कैमरन को फॉलो कर रहे हैं ओबामा

लंदन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को बेशक अपना ‘भाई’ कहते हों लेकिन, ट्विटर पर जिस डेविड कैमरन को वह फॉलो कर रहे हैं वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि कंप्यूटर गेम के शौकीन कोई अन्य व्यक्ति हैं. ओबामा ट्विटर पर 6,45,000 लोगों को फॉलो करते हैं. उनके विपरीत डेविड कैमरन ओबामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 3:50 PM

लंदन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को बेशक अपना ‘भाई’ कहते हों लेकिन, ट्विटर पर जिस डेविड कैमरन को वह फॉलो कर रहे हैं वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि कंप्यूटर गेम के शौकीन कोई अन्य व्यक्ति हैं. ओबामा ट्विटर पर 6,45,000 लोगों को फॉलो करते हैं.

उनके विपरीत डेविड कैमरन ओबामा सहित 382 लोगों को फॉलो करते हैं. टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार ओबामा का एकाउंट ‘आरगनाइजिंग फॉर ऐक्शन’ चलाता है और यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निजी एकाउंट ‘ऐट द रेट डेविड अंडरस्कोर कैमरन’ की जगह ‘ऐट द रेट डेविडकैमरन’ के ट्विट पर नजर रख रहा है.

यह दूसरे डेविड कैमरन ओरेगोन में रहते हैं और स्टार ट्रेक पर ट्विट करते हैं. ओबामा ने इसी माह कैमरन की तारीफ की थी और कहा था, ‘वह दुनिया में मेरे सबसे करीबी और सबसे ज्यादा विश्वासपात्र साझेदारों में से एक हैं. हमने जो अनेक अत्यंत गंभीर चुनौतियों का सामना किया, उनमें हमने दुनिया को एक ही तरह देखा.’ रिपोर्ट कहती है कि ऐसा लगता है कि अपने ‘बिरादर’ डेविड कैमरन के प्रति ओबामा का यह लगाव सोशल मीडिया तक नहीं जाता.

Next Article

Exit mobile version