तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी
फोटो,नं.- 9 श्रद्धासुमन अर्पित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव व अन्य. प्रतिनिधि, बरहट प्रखंड मुख्यालय स्थित सलैया गांव में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के पिता स्व अखलेश्वर यादव की तृतीय पुण्यतिथि सादे समारोह में मनायी गयी. मौके पर उपस्थित जयप्रकाश यादव ने […]
फोटो,नं.- 9 श्रद्धासुमन अर्पित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव व अन्य. प्रतिनिधि, बरहट प्रखंड मुख्यालय स्थित सलैया गांव में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के पिता स्व अखलेश्वर यादव की तृतीय पुण्यतिथि सादे समारोह में मनायी गयी. मौके पर उपस्थित जयप्रकाश यादव ने अपने पिता के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके पश्चात उन्होंने कहा कि हमारे पिता स्व अखलेश्वर यादव हमेशा सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए समाज के लोगों के साथ घुल मिल कर रहते थे और उनके सुख-दु:ख में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उन्होंने कहा कि मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल के सभी साथी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद है. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. श्री यादव ने कहा कि हमारे नाना स्व. शुक्रदास यादव ने भी इस देश को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभायी थी. वे अपने मिलनसार स्वभाव की वजह से हर-हमेशा गरीबों और पिछड़ों के हिमायती बने रहे और सदा अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे. मैंने उनके बताये हुए मार्गों का अनुसरण करके ही समाज के लोगों के विकास के लिए कार्य किया. में हर-हमेशा पूरे इलाके के विकास के लिए तत्पर रहूंगा और लोगों के सम्मान के लिए उम्र भर लड़ता रहूंगा. इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय प्रकाश,विधान पार्षद संजय प्रसाद,जिला प्रवक्ता अमर कुमार भगत,डा. राम प्रसाद यादव,रामदेव यादव,मुखिया विमल कृष्ण सिन्हा,पूर्व सरपंच मुरारी सिंह,प्रमोद यादव,राजनीति प्रसाद सिंह,बालेश्वर यादव,बच्चू यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.