मेरी जीत में फाल्गुनी जी का अहम योगदान था-चिराग
चकाई. भाजपा नेता व पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव के निधन के तीसरे दिन परिजनों को सांत्वना देने पहंुचे लोजपा सांसद चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की मेरी जीत में फाल्गुनी जी का अहम योगदान रहा था, जिसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकूंगा. उनका यह कर्ज मेरे उपर रहेगा. श्री पासवान ने […]
चकाई. भाजपा नेता व पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव के निधन के तीसरे दिन परिजनों को सांत्वना देने पहंुचे लोजपा सांसद चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की मेरी जीत में फाल्गुनी जी का अहम योगदान रहा था, जिसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकूंगा. उनका यह कर्ज मेरे उपर रहेगा. श्री पासवान ने कहा की लोकसभा चुनाव के दौरान बढ़ती उम्र के बाबजूद उन्होनें मेरी जीत के लिए दिन रात मेहनत किया उसी का परिणाम रहा की मेरे जैसा बच्चा जमुई संसदीय सीट से दिग्गज नेताओं को हराने में सफल रहा. संासद ने कहा की फाल्गुनी जी का बिहार के साथ साथ अपने प्रदेश में भी काफी पकड़ लोगो में था. संासद ने बताया की जब मैं राजनीत में नहीं था तभी से ही मेरे परिवार से फाल्गुनी जी का पुराना रिश्ता रहा है. उनके निधन से मेरा परिवार ने एक अविभावक भी खो दिया है. वही लोजपा प्रदेश महासचिव अनिल सिंह ने कहा की फाल्गुनी जी जितने मजबूत राजनितिज्ञ थे उतने ही नरम दिल इंसान भी थे. उनका अचानक चला जाना राजनीति के लिए बड़ी क्षति है. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.