उबर कैब की दिल्ली में वापसी, मेल कर दुष्‍कर्म पीडिता को दी जानकारी

न्यूयॉर्क : राजधानी दिल्ली में उबर कैब ने फिर से अपनी सेवा शुरू कर दी है. यह खबर कंपनी ने उस रेप पीडि़ता तक एक मेल के माध्‍यम से पहुंचाई है. यह जानकारी पीडिता के वकील ने दी है. यह खबर मीडिया में चल रही है कि पीडिता के वकील कंपनी के इस कार्रवाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:40 AM

न्यूयॉर्क : राजधानी दिल्ली में उबर कैब ने फिर से अपनी सेवा शुरू कर दी है. यह खबर कंपनी ने उस रेप पीडि़ता तक एक मेल के माध्‍यम से पहुंचाई है. यह जानकारी पीडिता के वकील ने दी है. यह खबर मीडिया में चल रही है कि पीडिता के वकील कंपनी के इस कार्रवाई से काफी आश्‍चर्यचकित हैं.

उल्लेखनीय है कि उबर कैब में एक महिला के साथ रेप होने के बाद उसकी सेवाएं दिल्ली में बंद कर दी गई थी. इस संबंध में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के युवक जो कि उस कैब का ड्राईवर था गिरफ्तर किया था.

रेप पीड़िता के वकील डगलस विडगोर ने दिल्ली में इस टैक्सी सर्विस की वापसी पर आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा नहीं कि कंपनी ने ‘भारत केंद्रित सुरक्षा उपाय’ लागू किए जाने का जो आश्वासन दिया है, उससे यात्रियों पर एक और हमला रुक जाएगा.

उन्होंने कहा कि उबेर ने उनके मुवक्किल को सीधे ईमेल करने का ‘दुस्साहस’ किया, जिसमें उसने कहा है कि वह दिल्ली के बाजार में फिर से आ गई है. आपको बतला दें की डगलस न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध वकील हैं और वह ऊबर रेप विक्टिम का केस लड़ रहे हैं, जिसके साथ ऊबर की टैक्सी में रेप हुआ था.

अब ऐसे में देखना है कि पीडिता के वकील इस संबंध में आगे क्या कार्रवाई करते हैं.

Next Article

Exit mobile version